Jamshedpur: ( Telco Crime ) टेल्को थाना क्षेत्र के थीम पार्क में पुलिस ने घाटशिला के रहने वाले एक युवक के पास से गांजा और देसी सिक्सर बरामद किया है। युवक के पास से एक किलो 865 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
Telco Crime: घाटशिला का रहने वाला है युवक

Telco Crime: टेल्को में बरामद गांजे का आरोपी
एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पकड़ा गया युवक करमू मानकी उर्फ कारण मांझी है। वह घाटशिला थाना क्षेत्र के घाटीडूबा गांव के बकसोल टोला का निवासी है। वह बैग में गांजा लेकर कहीं जा रहा था। पुलिस थीम पार्क के पास गश्त कर रही थी। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। तभी पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेनी शुरू की तो उसके पास से सिक्सर और गांजा मिला। Telco Crime
इसे भी पढ़ें – NH33 Accident : आदित्यपुर के व्यक्ति की बाइक को नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
कमर में खोंस रखा था सिक्सर

बरामद गांजा व सिक्सर
युवक ने सिक्सर अपनी कमर में खोंस कर रखा था। जींस की पैंट से दो कारतूस भी बरामद हुई। बैग की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक में लपेटा हुआ 1 किलो 865 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गांजा दो प्लास्टिक में अलग-अलग लपेटा गया था।
इसे भी पढ़ें – ईरान ने इस साल मोसाद और CIA के 79 आतंकी हमले के प्लान को किया विफल, 560 हथियार व 42000 कारतूस हुए हैं बरामद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि पुलिस इन दिनों जमशेदपुर में मादक पदार्थ की बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है। इसे लेकर कभी कभी बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया जाता है। इस अभियान में मादक पदार्थ जब्त किया जाता है। आरोपियों की भी गिरफ्तारी होती है।