Home > Crime > Theft Exposed : सुभाष कॉलोनी में किशोर ने अलमारी से की थी गहनों की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

Theft Exposed : सुभाष कॉलोनी में किशोर ने अलमारी से की थी गहनों की चोरी, पुलिस ने किया खुलासा

Jamshedpur : (Theft Exposed) मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में 31 जनवरी को रिमझिम कुमारी के घर की अलमारी से चोरों ने 10 लाख रुपए कीमत के जेवरात और ₹25000 नकद पार कर दिए थे। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 12 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करते हुए शांति नगर संजय पथ के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ हर्ष को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही एक किशोर को भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि किशोर ने ही 29 जनवरी को घटना को अंजाम दिया था। किशोर ने रिमझिम कुमारी के घर का ताला खोला। इसके बाद अलमारी से सोने के गहने और नकदी उड़ा दिए थे। (Theft Exposed) 

इसे भी पढ़ें – Tinplate Murder : गोलमुरी में चाकू मार कर युवक की हत्या, आरोपी ने बेटे व साले के साथ मिलकर किया कत्ल, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

Theft Exposed: पुलिस ने बरामद कर लिए सारे जेवरात

उलीडीह Theft Exposed

उलीडीह Theft Exposed

पुलिस ने गिरफ्तार आदित्य कुमार के कब्जे से सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं। नकदी के बारे में अभी नहीं पता चला है। साकची में सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस आदित्य कुमार को रिमांड पर लेकर नकदी के बारे में पूछताछ करेगी।

खिड़की के पास चाबी रख कर चली जाती थीं रिमझिम

गौरतलब है कि 31 जनवरी को रिमझिम कुमारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके अलमारी से सोने के जेवरात गायब है। यह जेवरात कब गायब हुए। रिमझिम कुमारी को भी पता नहीं चला था। रिमझिम कुमारी ने पुलिस को बताया था कि वह कुछ काम के लिए बाहर जाती हैं तो चाबी खिड़की के पास रख जाती हैं। ताकि उसके बच्चे ट्यूशन से आएं तो घर खोल सकें। इसी का फायदा उठाकर किशोर ने चाबी से ताला खोला था और चोरी की घटना को अंजाम दिया था

You may also like
Moblynching : चाकुलिया में ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पीट-पीट कर मार डाला, एक ने घटनास्थल पर तोड़ा दम दूसरे की एमजीएम अस्पताल में मौत
Jubilee Park : साकची में संस्थापक दिवस को लेकर के जुबिली पार्क के गेट हुए बंद, वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी+ VDO
Krishak Pathshala : पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी गांव में 3.17 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी कृषक पाठशाला, विधायक ने किया शिलान्यास
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!