Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क (Jubilee Park Accident) में मंगलवार को एक तेज रफ्तार वैगन आर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड राजू प्रसाद की मौत हो गई। राजू प्रसाद की उम्र 43 वर्ष बताई जा रही है। वह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन नगर का रहने वाला था।
राजू प्रसाद सर्किट हाउस एरिया के एक पार्क में सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था। वह साइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तभी जुबली पार्क (Jubilee Park Accident) में तेज रफ्तार वैगन आर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। बताते हैं कि घटनास्थल पर ही राजू प्रसाद ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार बच्चे हैं। परिवार में वही कमाने वाला था।
इसे भी पढ़ें – Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Jubilee Park Accident में मामले को दबाने की हुई कोशिश
परिवार सदमे में है कि अब बच्चों का क्या होगा। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वैगन आर का नंबर यूपी 45 बीएस 6 563 है।
लेकिन, पुलिस का कहना है कि यह नंबर सही नहीं है। परिजन नंबर नहीं देख पाए हैं। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगा लिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले घटना को यह कह कर दबाने की कोशिश की गई थी कि सिक्योरिटी गार्ड की मौत ठंड लगने से हुई है। मगर बाद में जांच में पता चला कि यह एक दुर्घटना का मामला है।