जमशेदपुर : टाटानगर में रेलवे स्टेशन पर रेल सिविल डिफेंस ने गुरुवार को शहर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल ने इलेक्ट्रॉनिक बटन दबाकर यह राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आरपीएफ बटालियन और रेल सिविल डिफेंस के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक सिंघल के अलावा मैडम सिंघल भी मौजूद रहीं। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन डायरेक्टर एल राव, रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। रंगारंग कार्यक्रम स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने पेश किया नुक्कड़ नाटक भी हुआ।
बहादुर खालसा गतका टीम ने सिख मार्शल आर्ट की प्रस्तुति की। रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बबलू सिंह, सिविल डिफेंस जवान शंकर प्रसाद और छात्र वैभवी को उनके विशिष्ट कार्य के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने किया।

Oplus_131072