जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने शहर में घूम-घूम कर डकैती डालने वाले दो बदमाशों को मुखिया डांगा से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं वह गोलमुरी के टुइला डूंगरी का रहने वाला जसपाल सिंह और साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह का रहने वाला राजदीप सिंह है। इन दोनों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौलं तीन कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक राउटर, एक मारुति 800 कार और एक चाकू बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर मुखियाडांगा में लगाई चेकिंग
एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि 5 अपराध कर्मी, एक मारुति कार से नेशनल हाईवे 33 पर घूम-घूम कर डकैती और लूट पाट करने की योजना बना रहे हैं। इस पर उन्होंने मुखिया डांगा के सामने चेकिंग लगाई।
जमशेदपुर की तरफ भागे बदमाश, पीछा कर पकड़ा
शाम तकरीबन 4:45 बजे पुलिस ने देखा कि एक मारुति कार तेज रफ्तार से जमशेदपुर की तरफ जा रही है। उसको रुकने का इशारा किया गया, तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने वाहन पीछे लगा दिया और बालीगुमा के गौड़गौड़ा चौक के पास मारुति कार को रोक लिया।
तीन बदमाश फरार होने में हुए कामयाब
पुलिस को देखते हुए मारुति कार रोक कर तीन बदमाश फरार हो गए। जबकि, दो बदमाश जसपाल सिंह और राजदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार 3 बदमाशों की तलाश में छापामारी कर रही है।
Jamshedpur crime News, Jharkhand crime news, Newsbee Crime News, Police arrested two criminals who were roaming around and committing robbery in Jamshedpur, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर में घूम-घूम कर डकैती करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुखियाडांगा से गिरफ्तार कर भेजा जेल, जमशेदपुर समाचार, झारखंड अपराध समाचार