जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में 5 अगस्त को रुद्राभिषेक होगा। इस रुद्राभिषेक की तैयारी जोर-शोर से शुरू है। मंगलवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रुद्राभिषेक की तैयारी पर चर्चा की गई। इस बैठक में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह के अलावा सभी ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सोलंकी ने बताया कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन हर साल रुद्राभिषेक का आयोजन करता है। इस रुद्राभिषेक में शहर भर के बुद्धिजीवी नेता और अधिकारी शामिल होते हैं।