जमशेदपुर: जमशेदपुर से 1100 कांवरियों का जत्था सोमवार को सुल्तानगंज पहुंच गया है। यहां उत्तर वाहिनी से गंगा जल लेकर बोल बम के नारे के साथ ये कांवरिए बाबा नगरी की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि भोलेनाथ की कृपा से सभी कांवरिया सुरक्षित हैं।
ये कांवरिए रविवार को जमशेदपुर से निकले थे। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के जत्थे में शामिल यह 1100 कांवरिये दूसरे दिन सोमवार आज सुल्तानगंज पहुंचे।
केला व सेब का हुआ वितरण
सुल्तानगंज पहुंचे सभी कांवरियों को केला, सेब और पानी का एक बोतल दिया गया। सभी कांवरिये एक साथ सामूहिक पूजा अर्चना कर उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर
कर बाबा नगरी के रास्ते बोल बम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़े।
रींवा के कलाकार पेश करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
विकास सिंह ने बताया कि रात्रि को सभी कांवरिए असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में रुकेंगे। यहीं सभी लोग भोजन और रात्रि विश्राम करेंगे। शाम को असरगंज के धांधी बेलारी धर्मशाला में मध्यप्रदेश के रीवा से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। भागलपुर के डीएम इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे।
कदमा से रविवार को हुई रवानगी
इसके पहले, रविवार को जमशेदपुर में कदमा के रंकिणी मंदिर से बसों व अन्य वाहनों से 1100 कांविरए सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए थे। इस मौके पर इलाका बोल बम के नारों से गूंज रहा था। बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि इस सफर की शुरुआत छह साल पहले हुई थी। तब पहली बार मानगो से 151 कांवरियों को लेकर तीन बसें बाबा धाम रवाना हुई थीं।