Home > Jamshedpur > मानगो के कालिका नगर स्थित एपीजे कलाम उच्च विद्यालय व इंटर महाविद्यालय में निकलेगी नशा मुक्ति जागरूकता रैली

मानगो के कालिका नगर स्थित एपीजे कलाम उच्च विद्यालय व इंटर महाविद्यालय में निकलेगी नशा मुक्ति जागरूकता रैली

जमशेदपुर: मानगो के कालिकानगर स्थित एपीजेए कलाम उच्च विद्यालय और इंटर महाविद्यालय एक सप्ताह से नशा विरोधी जागरूकता अभियान व सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चला रहा है। इसका समापन 4 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन संपूर्ण मोहल्ले में नशा एवं युवाओं द्वारा रफ ड्राइविंग के उद्देश्य के तहत रैली व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी संस्था के मोहम्मद ताहिर हुसैन व डॉक्टर अफरोज शकील ने दी। उन्होंने बताया कि स्लम बस्ती में बच्चे पढ़ाई से दूर होकर नशा के सेवन में पूरी तरह से संलिप्त हैं। इसे जागरूकता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को नशा से दूर कर शिक्षा व छोटे कोर्स करा कर दक्ष किया जाएगा। इससे रोजगार में लगकर बच्चे मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। रफत आरा और फरहत जहां ने कहा कि आए दिन बच्चे रफ ड्राइविंग करते हैं। हेलमेट न पहनने की वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। संस्था हेलमेट की महत्ता बताएगी। ट्रैफिक नियम व कानून के संबंधित विशेषज्ञ बच्चों को ट्रैफिक नियम व कानून की विस्तृत जानकारी देंगे। अफरोज अहमद ने कहा कि रैली व नशा मुक्ति अभियान के दिन बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता व क्विज का भी आयोजन किया जाएगा। जिससे बच्चों को ट्रैफिक नियम कानून की जानकारी भी होगी और बच्चे दक्ष होंगे।

You may also like
Transporter Murder Case : मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या, कैसे हुई वारदात बता रहे प्रत्यदर्शी
Jamshedpur: मानगो के बागानशाही की कहकशा परवीन ने नीट 2024 में 100 प्रतिशत अंक लाकर भारत में नाम किया रोशन
Jamshedpur: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम में बंटा गया भोजन
Jamshedpur: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 9 में एक मिनी ट्रक ने मिठाई के ठेले को मारी टक्कर, हुआ हंगामा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!