जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना जारी है। भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो 1 लाख 32 हजार 845 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 2 लाख 15 हजार 718 मत मिले हैं। झामुमो के उम्मीदवार समीर मोहंती को 82 हजार 873 मत मिले हैं। इससे भाजपा के खेमे में जश्न का माहौल है। जबकि, झामुमो के खेमे में मायूसी छाई हुई है। झामुमो को चुनाव में कुप्रबंधन का खमियाजा भुगतना पड़ा है। चुनाव के दौरान झामुमो उम्मीदवार समीर मोहंती ने कई इलाकों में मतदाताओं से समस्या के निपटारे के वादे किए थे। लेकिन, बाद में वादा पूरा नहीं किया। किसी के साथ टालमटोल की तो किसी का फोन उठाना ही बंद कर दिया। इससे उनके खिलाफ जनता में एक लहर चल गई थी कि जब समीर मोहंती अभी जनता के साथ वादा खिलाफी कर रहे हैं तो फिर जीतने के बाद क्या होगा।