Home > Jamshedpur > Jamshedpur parliamentary election: जमशेदपुर संसदीय सीट पर मतदान संपन्न कराने को लगेंगे 687 वाहन, लगाए जाएंगे जीपीएस, परिवहन विभाग ने जारी की नोटिस

Jamshedpur parliamentary election: जमशेदपुर संसदीय सीट पर मतदान संपन्न कराने को लगेंगे 687 वाहन, लगाए जाएंगे जीपीएस, परिवहन विभाग ने जारी की नोटिस

जमशेदपुर: जमशेदपुर संसदीय सीट पर 25 मई को होने वाले मतदान को संपन्न कराने के लिए 687 वाहन लगेंगे। इन वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा। परिवहन विभाग ने वाहनों की सूची तैयार कर ली है। 387 बड़े वाहन यानी बसें लगाई जाएंगी। इसके अलावा, 300 जीप, टाटा सुमो या बोलेरो आदि एसयूवी लगाई जाएंगी। परिवहन विभाग ने सभी वाहनों की सूची तैयार कर ली है। इन वाहनों के मालिकों को नोटिस जारी कर दी गई है।
22 मई से जमा किए जाएंगे वाहन
मतदान में लगने वाले वाहनों को परिवहन कोषांग 22 मई से जमा करेगा। सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे दी गई है। परिवहन विभाग का कहना है कि 25 मई को मतदान के बाद रात में सभी वाहनों को छोड़ दिया जाएगा। 22 मई को वाहनों को जमा करने के बाद इनको कोऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज ले जाया जाएगा। कोऑपरेटिव कॉलेज से जमशेदपुर पश्चिम, जमशेदपुर पूर्वी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी रवाना होंगे। जबकि, एलबीएसएम कॉलेज से पोटका, घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मी रवाना होंगे।
निर्वाचन विभाग कर रहा जीपीएस का इंतजाम
निर्वाचन विभाग जीपीएस का इंतजाम कर रहा है। सभी वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे और उनकी निगरानी डीसी ऑफिस से की जाएगी। देखा जाएगा कि वाहन किधर-किधर जा रहे हैं। इसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा ताकि मतदान सामग्री और एवं पर निगाह रखी जा सके।

You may also like
जिले में 45 दुर्घटनाओं में 15 लोगों की हुई मौत, परिवहन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!