जमशेदपुर. केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस परिसर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य मंजुला कुमारी को विद्यालय के स्टाफ ने मोमेंटो के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी। मंजुला कुमारी 25 वर्षों से विद्यालय में अपनी सेवा देते आ रही थीं। वहीं मौके पर समाजसेवी करनदीप सिंह भी पहुंचे और उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। उनके 25 वर्षों के कार्यकाल की सहराना की। बता दें की करनदीप सिंह भी केपीएस बर्मामाइंस के छात्र रह चुके हैं। मंजुला कुमारी विद्यालय में काफी लंबे समय से सेवा देती आ रही थीं। विद्यालय के अध्यक्ष श्रीकांत नायर ने उप प्रधानाचार्य के किए गए कार्यों की सहराना की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उप प्रधानाचार्य मंजुला कुमारी ने कहा कि वह विद्यालय के प्रबंधन तंत्र, उन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की कृतज्ञ हैं, जिनके सहयोग से उन्होंने अपने 25 वर्षों का कार्यकाल बेहतर ढंग से पूरा किया। वहीं उप प्रधानाचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यालय दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की करे। यही हमारी कामना रहेगी।
farewell ceremony organized, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Vice Principal of Kerala Public School Burmamines retires, Jamshedpur: केरला पब्लिक स्कूल बर्मामाइंस की उप प्रधानाचार्य रिटायर, Jharkhand News, News Bee news, Tatanagar News, आयोजित हुआ विदाई समारोह, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार