बर्मामाइंस के लक्ष्मी नगर में साफ सफाई नहीं हो रही है. इसकी शिकायत मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि लक्ष्मी नगर में गंदगी का अंबार है. पता चला कि इस इलाके का ठेकेदार मंत्री का खासमखास है. इसीलिए सफाई नहीं हो रही है. विधायक ने नगर विकास विभाग के सचिव और डीसी अनन्य मित्तल को पत्र लिखा है. चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर सफाई नहीं हुई तो सारा कचरा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के गेट पर जमा कर दिया जाएगा.