साकची व मानगो समेत शहर के विभिन्न इलाकों से रामनवमी के विसर्जन जुलूस निकाले गए। यह विसर्जन जुलूस गुरुवार को निकाले गए हैं। सोनारी से रजक समाज और कलिंगा अखाड़े का जुलूस निकला। विसर्जन जुलूस जुगसलाई से भी निकाले गए। सभी विसर्जन जुलूस नदी घाटों तक पहुंचेंगे और वहां विसर्जन होगा। विसर्जन जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है।