नेशनल हाईवे पर पारडीह काली मंदिर के पास कार ने बुलेट को टक्कर मार दी। रविवार को हुई इस दुर्घटना में झामुमो नेता बाबर खान के भांजे 24 वर्षीय आसिफ खान की मौत हो गई है। जबकि बुलेट पर बैठा आसिफ खान का साथी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि आजाद नगर का रहने वाला आसिफ खान चिप्स का कारोबार करता था। वह अपने साथी सोनू के साथ पारडीह काली मंदिर के पास गया था। वहां से वह वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसकी बुलेट को टक्कर मार दी। परिजन सोनू और आसिफ को एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां आसिफ को मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन आसिफ को टीएमएच ले गए। वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।