जमशेदपुर : रांची टाटा नेशनल हाईवे 33 पर एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस कार पर सवार दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, एक छात्र घायल हुआ है। जिन छात्रों की मौत हुई है उनमें टुइला डूंगरी का रहने वाला अस्मित छाबरा और मानगो का रहने वाला आसिफ कमाल हैं। शुभम नामक युवक घायल हुआ है। सड़क हादसे में मरने वाले दोनों छात्र केरला समाजम मॉडल स्कूल में 12वीं कक्षा में थे। बताते हैं कि दोनों सोमवार की शाम कार से घूमने निकले थे।
घाटशिला से वापस आने के क्रम में हुआ हदसा
यह लोग घाटशिला से जमशेदपुर वापस आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर अचानक पलट गई। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तीनों को कार से निकाल कर एमजीएम अस्पताल भेजा गया। यहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
टीएमएच में डॉक्टरों ने आसिफ कमाल और अस्मित छाबड़ा को मृत घोषित कर दिया। दोनों छात्रों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अस्मित छाबरा की मां अस्पताल पहुंची और बेटे की लाश देखकर पीट-पीट कर रो रही थीं। उनकी हालत देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें भर आईं।
., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: An uncontrolled car overturned after hitting a divider near Pipla on Ranchi Tata National Highway, Jamshedpur: रांची टाटा नेशनल हाईवे पर पिपला के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई अनियंत्रित कार, Jharkhand News, Newsbee news, two students of Kerala Samajam Model School died., केरला समाजम मॉडल स्कूल के दो छात्रों की मौत, जमशेदपुर समाचार