जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से मोबाइल व पैसे की छिनताई करने वाले बदमाश गुलबाज आलम को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुलबाज़ आलम मानगो थाना क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास का रहने वाला है। वह पहले भी आजाद नगर थाना से एक केस में जेल जा चुका है। उसके पास से छिनताई का मोबाइल बरामद हो गया है। बताते हैं कि ऑटो ड्राइवर शाहबाज मुस्तफा मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी में रहते हैं। वह शनिवार की रात शीतला मंदिर से घर लौट रहे थे। तो रास्ते में दो युवक ऑटो पर सवार हो गए। उनमें से एक गुलबाज आलम था। यह दोनों मानगो में चर्च के पास ऑटो रोक कर उतरे और पैसा देने का बहाना करते हुए ड्राइवर का पर्स और मोबाइल छीन कर भाग खड़े हुए। ड्राइवर ने एक बाइक सवार की मदद से गुलबाज आलम को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने रविवार को गुलबाज आलम को जेल भेज दिया है।
., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Mango police station arrested the criminal who snatched mobile and money from the auto driver and sent him to jail, Jamshedpur: मानगो थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर से मोबाइल व पैसे की छिनताई करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jharkhand News, Newsbee Crime News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार