जमशेदपुर: अर्जुन स्पोर्टिंग क्लब ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया. इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो थे. वह आयोजन में पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस रक्तदान शिविर में 165 यूनिट रक्तदान हुआ है. रक्तदान शिविर में मनोज सिंह, विजय सिंह, किशोर यादव, जितेंद्र यादव, हरीश कुमार, अर्जुन स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य विक्की यादव, सोनू यादव, राम यादव, गोलू यादव, दीपू, अमन कुमार आदि मौजूद रहे.