जमशेदपुर : धतकीडीह में कबीरिया स्कूल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। रविवार की शाम ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। आसपास मौजूद लोगों को हटाया गया। जो गाड़ियां वहां खड़ी थीं, उनको भी हटाया गया। घटना की सूचना मिलने पर टाटा स्टील के अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान, ट्रक पूरी तरह जल गया है। बताते हैं कि जब ट्रक में आग लगी तो उसका चालक मोती राय ट्रक पर ही बैठा हुआ था। उसे किसी तरह निकाला गया। मोती राय भी झुलस गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ट्रक में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।