Home > Business > Jamshedpur: आयशर ने जमशेदपुर में हेवी-ड्यूटी ट्रकों की नॉन-स्टॉप सीरीज का किया अनावरण

Jamshedpur: आयशर ने जमशेदपुर में हेवी-ड्यूटी ट्रकों की नॉन-स्टॉप सीरीज का किया अनावरण

जमशेदपुर: वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की एक बिजनेस यूनिट, आयशर ट्रक्स एंड बसों ने जमशेदपुर में तेजी से विकसित हो रहे लंबी दूरी के परिवहन के लिए डिजाइन की गई एक नई रेंज, आयशर नॉन-स्टॉप सीरीज का अनावरण किया। नॉन-स्टॉप सीरीज चार नए हैवी-ड्यूटी ट्रकों को शामिल करती है जो शक्तिशाली और फ्यूल-एफिशिएंट इंजनों से लैस हैं और बेहतर प्रदर्शन और मालिकों को बेहतर अपटाइम प्रदान करने के लिए एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम का उपयोग करते हैं। आयशर प्रो 6019 एक्सपीटी, टिपर; आयशर प्रो 6048 एक्सपी, हॉलेज ट्रक; आयशर प्रो 6055एक्सपी और आयशर प्रो 6055 एक्सपी 4×2, ट्रैक्टर ट्रक आयशर के हैवी, मीडियम और लाइट ड्यूटी ट्रक और बसों के व्यापक लाइन-अप के पूरक हैं।


लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, वीईसीवी के एमडी और सीईओ श्री विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि जमशेदपुर में आयशर की नॉन-स्टॉप रेंज के एचडी ट्रक पेश किए जा रहे हैं, जो उद्योग जगत में नए मानदंड स्थापित करेंगे। यह न केवल हमारे ग्राहकों की सफलता के लिए बल्कि हमारे देश में लोजिस्टिक की दक्षता और लागत में सुधार लाने के लिए भी हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
एचडी ट्रक बिजनेस, वीईसीवी के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट गगनदीप सिंह गंधोक ने कहा, ‘आयशर अपने ग्राहकों को एक मजबूत और भरोसेमंद हेवी-ड्यूटी वाहनों का पोर्टफोलियो देता है, जो एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम द्वारा समर्थित है, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादकता और लाभप्रदता में वृद्धि होती है। वाहनों की नई रेंज को असाधारण प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और हमारे हर तरह के सर्विस सॉल्यूशन के साथ जो एआई और मशीन लर्निंग का लाभ उठाते हैं, वे व्यवसाय और लाभप्रदता में निरंतर वृद्धि प्रदान करने के लिए तैयार हैं।’
यह अनावरण आज जमशेदपुर में आयशर ट्रक्स एंड बसेस की नई डीलरशिप शाखा में हुआ, यह कदम ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने और इस क्षेत्र में अपनी नेटवर्क उपस्थिति का विस्तार करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!