जमशेदपुर : बागबेड़ा में हरहरगुट्टू नाले के पास मंगलवार को पुआल लदी एक गाड़ी में आग लग गई बताते हैं। गाड़ी जब गुजर रही थी तो ऊपर बिजली का तार झूल रहा था। उसमें शॉर्ट सर्किट हुई और चिंगारी गिरने से पुआल में आग लग गई। धीरे-धीरे पूरी गाड़ी धू धू कर जलने लगी। गाड़ी जलता देख आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह गाड़ी से पुआल हटाकर नीचे फेंका और गाड़ी की आग बुझाने में जुट गए। घंटे भर की मशक्कत के बाद किसी तरह आग बुझाई जा सकी।
तब तक गाड़ी जल चुकी थी और काफी नुकसान हो चुका था। इस घटना में एक व्यक्ति झुलस गया। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि यहां झूलते तारों से कई बार हादसा हो चुका है। बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन, कोई ध्यान नहीं दे रहा है।