न्यूज बी: ईरान ने रूस को फतेह 110 बैलिस्टिक मिसाइलें बेची हैं। ईरान रूस के बीच 400 मिसाइलों की खरीद का सौदा हुआ था। यह मिसाइलें 300 किलोमीटर से 700 किलोमीटर तक मार करने वाली हैं। सूत्र बताते हैं कि इन 400 मिसाइलों की रूस को डिलीवरी भी कर दी गई है। ईरान के रूस को मिसाइलें बेचे जाने की खबर मिलते ही अमेरिका भड़क गया है। अमेरिका ने धमकी दी है कि अगर ईरान ने रूस को और मिसाइलें बेचीं तो ईरान पर पाबंदी लगाई जाएगी। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वह इस मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ में ले जाएगा। लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र संघ में मुद्दे को ले जाकर अमेरिका को कुछ हासिल नहीं होगा। क्योंकि, वहां रूस को वीटो पावर हासिल है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ईरानी मिसाइल काफी मारक साबित हो रही है। यूक्रेन युद्ध में इनका अहम किरदार है। रक्षा विशेषज्ञ कहते हैं कि उत्तर कोरिया ने भी रूस को मिसाइल बेची थी। लेकिन, तब अमेरिका इतना नाराज नहीं हुआ था जितना ईरानी मिसाइल के रूस को मिलने पर हुआ है। माना जा रहा है कि अमेरिका यूक्रेन के मोर्चे पर शिकस्त खा रहा है। इसीलिए बौखलाया हुआ है।
America got angry, Gaza News Yaman Ansarullah, Houthi Yemen's Force HAMAS Palestine LEBNON, Iran America Palestine LEBNON, Iran sent Fateh 110 missiles to Russia with a range of 700 km, Israel Gaza News Yaman Ansarullah, Israel Gaza War: ईरान ने रूस को भेजी 700 किलोमीटर तक मार करने वाली फतेह 110 मिसाइलें, इसराइल गजा युद्ध, ईरान इसराइल युद्ध, भड़का अमेरिका, यमन अंसारुल्लाह सेना, लेबनान हेजबुल्लाह