जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के चटाई कॉलोनी का रहने वाला माउंट व्यू विद्यालय का छात्र आर्यन लापता हो गया है। आर्यन की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि आर्यन बुधवार की देर रात अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। तब से वापस नहीं आया। परिजनों ने उसे तमाम रिश्तेदारी और दोस्तों में तलाश किया। लेकिन, उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका।