जमशेदपुर : शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने बुधवार को डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद से मुलाकात की। डीएसपी हेडक्वार्टर 1 को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उनकी जमशेदपुर में तैनाती होने पर मुबारकबाद दी। भोला प्रसाद पहले साकची थाने में तैनात रहे हैं और अब वह डीएसपी हेड क्वार्टर बन कर जमशेदपुर आए हैं।
Jamshedpur: शिक्षित बेरोजगार मंगला दुकानदार संघ के अध्यक्ष शाही आदिल ने डीएसपी हेडक्वार्टर वन से की मुलाकात, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, President of Educated Unemployed Mangala Shopkeepers Association Shahi Adil met DSP Headquarters One and congratulated him with a bouquet., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, बुके देकर किया अभिनंदन