Home > Jamshedpur > Jamshedpur : 23 फरवरी को अब आजाद नगर के ईदगाह मैदान में आयोजित होगी इंसाफ महासभा, एसडीओ से मिलने के बाद आयोजकों का फैसला

Jamshedpur : 23 फरवरी को अब आजाद नगर के ईदगाह मैदान में आयोजित होगी इंसाफ महासभा, एसडीओ से मिलने के बाद आयोजकों का फैसला

जमशेदपुर : मानगो के गांधी मैदान में 23 फरवरी को होने वाली इंसाफ महासभा अब आजाद नगर के ईदगाह मैदान में होगी। क्योंकि, गांधी मैदान में 23 फरवरी को मानगो नगर निगम का एक प्रोग्राम आयोजित होना है। ऐसा एसडीओ पीयुष सिन्हा ने आयोजकों को बताया और इसके बाद ईदगाह मैदान में सभा आयोजित करने को कहा। आयोजक मान गए हैं। अब यह सभा ईदगाह मैदान में आयोजित की जाएगी। सभा के आयोजन को लेकर ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट व झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी एसडीओ पीयूष सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे।

ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि गांधी मैदान में इंसाफ महासभा आयोजित करने का परमिशन नहीं दिया गया है। अब यह सभा 23 फरवरी को जुमा की नमाज के बाद दोपहर बाद 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ईदगाह मैदान में आयोजित होगी। बाबर खान ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस आयोजनकर्ता संगोष्ठी में शामिल उलेमा को डराने की कोशिश में जुटी हुई है। इसका, उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस की इस हरकत की निंदा की। एसडीओ से मिलने पहुंचे लोगों में केंद्रीय बाबर खान के अलावा फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने झामुमो के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन प्रमोद लाल, फिरोज खान आदि शामिल रहे।

You may also like
86 Basti : झारखंड में 86 बस्तियों का मालिकाना हक: राजनीति या समाधान? : कुलविंदर
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत
Scholarship Issue : बीएड व इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों को कल्याण विभाग की लापरवाही से नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन + VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!