जमशेदपुर : पुलिस ने सिदगोड़ा मछली मार्केट में छापामारी कर जुआ खेलने और खेलाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां जानकारी मिली थी कि लॉटरी के जरिए जुआ खेलाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने छापामारी की और सिदगोड़ा के सी ब्लॉक के रहने वाले नरेंद्र कुमार, मानगो के रोड नंबर 14 के रहने वाले जय श्री कुमार, न्यू सीतारामडेरा के रहने वाले प्रेम शंकर प्रसाद, एग्रिको के रहने वाले अरुण कुमार दास, बागुनहातू रोड नंबर 2 के रहने वाले गणेश कुमार साहू, बिरसानगर जोन नंबर तीन के रहने वाले सुनील कुमार, भुइयांडीह के रहने वाले अश्वनी कुमार, सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती के रहने वाले रमेश चंद्र महतो और गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले नंदलाल दास को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से चार दो पहिया वाहन, 22 हजार रुपया और 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।