जमशेदपुर : श्री राम मंदिर स्कूल की एक शिक्षिका के खिलाफ जांच चल रही है। इनके खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से हुई है। इसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने सभी 53 स्कूल के लगभग 350 शिक्षकों का जनवरी माह का वेतन रोक दिया था। अभी तक इन शिक्षकों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है।
इससे नाराज शिक्षकों ने मामले की शिकायत अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा से की। इसके बाद सोमवार को अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष कुमर मिश्र की अगुवाई में शिक्षक जिला शिक्षक अधिकारी के पास पहुंचे और वेतन जारी करने की मांग की।
अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक शिक्षक का वेतन रोकने को कहा था। वह बाकी शिक्षकों का वेतन फौरन जारी कर रही हैं। फाइल पर अभी साइन कर देंगी। लेकिन सभी शिक्षकों ने कहा कि उन्हें सभी शिक्षकों का एक साथ वेतन चाहिए। जिस शिक्षिका के खिलाफ जांच है। उसकी जांच करें। अगर वह दोषी पाई जाती है तो उनका फरवरी का वेतन रोक लें। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी तैयार हो गईं और अब सभी शिक्षकों का वेतन जारी होगा।