न्यूज़ बी : ईरान ने एक साथ 24 टारगेट को मार गिराने वाला नया अरमान एयर डिफेंस सिस्टम बनाया है। यह एयर डिफेंस सिस्टम शॉर्ट रेंज मिसाइल से लड़ने के लिए बनाया गया है। यह डिफेंस सिस्टम 180 किलोमीटर रेंज से आने वाली मिसाइल का पता लगाकर उसे नष्ट करेगा। ईरानी अधिकारियों का कहना है कि डिफेंस सिस्टम 20 सेकंड में एक साथ 12 टारगेट को निशाना बना सकता है। यह डिफेंस सिस्टम बम और शार्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाने में सक्षम है। इसका राडार और मिसाइल लॉन्चर एक ही वाहन में लगाया गया है और उसे ईरान के पहाड़ी इलाकों में तैनात किया गया है। गौरतलब है कि इसराइल फिलिस्तीन जंग में ईरान फिलिस्तीन के साथ है। इसके चलते कई आतंकवादी संगठन अलकायदा, आइएसआइएस, बोको हराम आदि ईरान को लगातार निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा, ईरान पर इसराइल और अमेरिका के हवाई हमले का भी खतरा है। इसी को लेकर ईरान अपने आसमान की सुरक्षा को बढ़ाने में लगा हुआ है।