जमशेदपुर : साइबर थाने में श्रीनिवास कुमार की तैनाती हुई है। श्रीनिवास कुमार को साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्हें बिष्टुपुर यातायात थाने का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इसके अलावा, बंधन भगत मानगो यातायात थाना प्रभारी बनाए गए हैं। राजन कुमार जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी बनाए गए हैं। विनय प्रसाद मंडल को गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। इन्हें टेल्को अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कौशलेंद्र कुमार सिंह पटमदा के अंचल निरीक्षक बनाए गए हैं। मधुसूदन डे को घाटशिला अंचल निरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मधुसूदन डे घाटशिला थाना प्रभारी भी हैं।
gets additional charge of Bishtupur traffic in-charge, Jamshedpur : श्रीनिवास कुमार बने साइबर थाना प्रभारी, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Srinivas Kumar becomes in-charge of cyber station, जमशेदपुर समाचार, झारखंड अपराध समाचार, झारखंड समाचार, बिष्टुपुर यातायात प्रभारी का मिला अतिरिक्त प्रभार