जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित कीनन स्टेडियम में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। मंगलवार को हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल मौजूद रहे। एसएसपी किशोर कौशल ने सभी पत्रकारों को क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार पुराने खिलाड़ी रहे हैं और काफी दिनों से क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं। इसलिए उन्हें सावधानी से खेलना चाहिए। एसपी ने यहां बैटिंग भी की। प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर के अध्यक्ष पुतुल सिंह ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रहे हैं। इसमें दो टीमें महिलाओं की भी हैं। 14 फरवरी से टेनिस बॉल टूर्नामेंट शुरू होगा। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इसके बाद, 21 फरवरी से ड्यूज़ बाल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा। मंगलवार को उद्घाटन के बाद टाटा स्टील एकादश और एडिटर 11 के बीच मैच होना था। लेकिन बरसात के चलते यह मैच नहीं हो सका। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर शहर के अलावा अंचल के मीडिया कर्मी भी भाग ले रहे हैं। आयोजन से लगभग 350 से अधिक पत्रकार व मीडिया कर्मी जुड़े हैं। उद्घाटन समारोह में पत्रकार राघवेंद्र कुमार, मुजतबा हैदर रिजवी, एमडी रफीक, एमडी अकबर, एमडी इम्तियाज, गंगाधर नंदा, अन्नी अमृता, नानक सिंह, अमजद, सद्दाम, मोहम्मद अंसार, रोहित, त्रिलोचन सिंह, अजय महतो, अंजनी पांडे आदि मौजूद रहे।