पोटका: जादूगोड़ा में मंगलवार को सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन के कार्यालय में समाजसेवी व झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन ने जमशेदपुर लोकसभा के विभिन्न पंचायतों से आए लोगों को आर्थिक मदद दी। प्रखंड के कुमड़ाशोल, पांडूसाई के रहने वाले राज बिहारी कर्मकार, मूसाबनी प्रखंड के सुरदा के शकुंतला पातर और गुड़ाबांदा के बालीजुड़ी के पांडरापाथर निवासी सोनिया हेंब्रम को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया गया। इसके अलावा राशन सामग्री और सब्जी भी दी गई। इस मौके पर गुड़ाबांदा जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी के अलावा सुभाष कर्मकार, मदन सोरेन, मांझी बाबा, दिलीप हेंब्रम, योगेश तियू, चेतन हांसदा, वारसा मांझी आदि मौजूद थे।