जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी नामोटोला की रहने वाली एक किशोरी के साथ रेप किया गया है। आरोपी गौतम प्रधान ने इस घटना को अंजाम दिया है। गौतम प्रधान किसी काम से किशोरी के घर गया था और वहीं उसने उसके साथ रेप किया। इस मामले में परिजनों के आवेदन पर रविवार को गौतम प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हलुदबनी चौक के पास हाईवा की टक्कर से व्यक्ति की मौत, प्राथमिकी दर्ज
परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी चौक के पास एक हाईवा की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजन राहरगोड़ा के रहने वाले दिनेश यादव के आवेदन पर पुलिस ने हाईवा ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना 10 फरवरी की रात की बताई जा रही है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हाईवा चालक की तलाश में जुट गई है।
FIR registered and search for the accused started., Jamshedpur : परसूडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला हलुदबनी की रहने वाली किशोरी के साथ रेप, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime news, Jharkhand News, Newsbee news, parsudih crime news, Rape of a teenage girl resident of Namottola Haludbani of Parsudih police station area, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, न्यूज़ बी समाचार, प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश में छापामारी