जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 के पास सड़क के बीचो-बीच लगे एडवरटाइजिंग पोल से रविवार को एक ऑटो चालक टकरा गया। इस दुर्घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि मानगो नगर निगम ने सड़क के बीचो-बीच एडवरटाइजिंग पोल गाड़ दिए हैं। यह बोर्ड सड़क के दोनों तरफ दो-तीन फिट बाहर निकले हुए हैं। अक्सर इससे टकरा कर लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
An auto collides with an advertising pole in the middle of the road near Road No. 15 of Mango, driver injured, Jamshedpur : मानगो के रोड नंबर 15 के पास एक ऑटो सड़क के बीच लगे एडवरटाइजिंग पोल से टकराया, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Mango News, Newsbee news, चालक घायल।, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार