जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में 14 फरवरी को मां शारदे की पूजा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने बताया की झंडा रोहण प्रांगण में इस पूजा का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी और दिलीप कुमार विश्वास ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उन्होंने नारियल फोड़ा और अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अमरजीत कौर, विनीत मिश्रा, हरेंद्र सिंह चौहान, राजीव सैनी, शैलेश सिंह, जन्मेजय सिंह, उमेश सिंह, अक्षय कुमार, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार झा, प्रमोद कुमार पाठक, पूनम कुमारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, विद्युत मुखर्जी आदि मौजूद रहे।