जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल स्काईलार्क की चौथी मंजिल से होटल के एक कर्मचारी ने शुक्रवार को कूद कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जादूगोड़ा का रहने वाला कार्तिक पात्रो है। होटल के मैनेजर नरेंद्र नाथ दास का कहना है की कार्तिक पात्रो कुछ दिनों से टेंशन में रहता था। सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब लग रही थी। अचानक जब जोरदार आवाज आई तब सभी ने देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है। जुगसलाई पुलिस अभी तक आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के इस मामले की जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या है या फिर कुछ और। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह भी हो सकता है की चौथी मंजिल से किसी ने उसको धक्का दिया हो।