जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के आरपी पटेल स्कूल रोड के रहने वाले ऑर्थोपेडिक टेक्नीशियन सत्येंद्र सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजन उसे फंदे से उतार कर टीएमएच ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सत्येंद्र स्ट्राइकर इन इंडिया कंपनी में कार्यरत था। उसके पिता हरजिंदर ने बताया की सत्येंद्र ने कमरे में फांसी लगाई। उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाई। आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। गुरुवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।