रांची : रांची की पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री हेमंत सोरेन की पांच दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि यह रिमांड नहीं होनी चाहिए। अधिवक्ता ने कहा कि ईडी जमीन के जिस मामले की जांच कर रही है। उसके किसी भी कागजात से हेमंत सोरेन का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सारे सवालों के संतोषजनक जवाब दिए हैं। इसके बावजूद रिमांड अवधि बढ़ाई गई। अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कोर्ट में अपनी बात रखी है। उन्हें पूछताछ के दौरान बेसमेंट में ऐसी जगह रखा जाता है। जहां सूरज की रोशनी तक नहीं जाती। उस कमरे में कोई खिड़की नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को वहां घुटन होती है। जिस कमरे में हेमंत सोरेन को रखा गया है। वहां पाइप से हवा जाती है।
ED's remand of former Chief Minister Hemant Soren is wrong, Ex CM Hemant Soren News, JMM News, Ranchi politics News, Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रही ईडी की कार्रवाई के मामले में हाईकोर्ट एक्शन में, the former Chief Minister is kept in the basement in such a place where even sunlight does not reach, there is not even a window to get air in the room., कमरे में हवा आने के लिए खिड़की तक नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने खोला राज, पूर्व मुख्यमंत्री को बेसमेंट में ऐसी जगह रखा जाता है जहां सूरज की रोशनी तक नहीं जाती