रांची : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गरीबों को एक तोहफा दिया है। उन्होंने बिजली सब्सिडी बढ़ा दी है। बिजली उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके पहले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी। यानी अगर उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली प्रति माह खर्च करेंगे तो उनसे बिजली का बिल नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में जितने भी गांव और टोला में अभी बिजली नहीं पहुंची है। वहां फौरन बिजली के खंभे गाड़े जाएं और तार लगाए जाएं। वहां बिजली आपूर्ति की जाए। मुख्यमंत्री ने चालू साल में राजस्व प्राप्ति और व्यय का ब्योरा भी अधिकारियों से लिया। बैठक में प्रधान सचिव और सचिव के अलावा अन्य आला अफसर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में बजट के प्रावधान की जानकारी ली कि विभाग में कितना खर्च हो रहा है और वहां राजस्व की प्राप्ति क्या है। इसके बारे में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय साल में अब दो महीने से कम समय बचा है। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह अपने खर्चे में तेजी लाएं और जो भी उन्हें आवंटन मिला है उसको गरीबों की योजनाओं पर खर्च करें। मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया और कहा कि जितने भी आवेदन आए हैं उनकी जल्द से जल्द जांच कर अबुआ आवास निर्माण का काम शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोटका, चाकुलिया, बोकारो और नावाडीह में नए कॉलेज खोले जाएंगे।