Home > Education > Jamshedpur: जमशेदपुर समेत पूरे जिले में 6 फरवरी से 26 फरवरी तक रोज सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 तक रहेगी धारा 144

Jamshedpur: जमशेदपुर समेत पूरे जिले में 6 फरवरी से 26 फरवरी तक रोज सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 तक रहेगी धारा 144

मंगलवार से शुरू हो रही हैं जैक बोर्ड की परीक्षाएं, 26 फरवरी तक चलेंगी

जमशेदपुर: जिले में मंगलवार से जैक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसे लेकर जिले भर में धारा 144 लगाई गई है। यह धारा 144 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में लगाई गई है। जैक बोर्ड की परीक्षा में मैट्रिक (10 वीं) की परीक्षा में जिले में 21022 परीक्षार्थी और इंटर यानी 12वीं की परीक्षा में 30731 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
जिले में 106 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा के लिए 73 केंद्र और इंटर की परीक्षा के लिए 33 केंद्र बनाए गए हैं। कुल 41753 परीक्षार्थी हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और नकल विहीन परीक्षा का संचालन करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिन सेंटरों पर सिर्फ छात्राएं बैठेंगी वहां महिला पुलिस अधिकारी और महिला पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगी धारा 144
एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा संपन्न कराने की रणनीति तैयार की। एसडीओ ने बताया कि 6 फरवरी को सुबह 6:00 बजे से 26 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी। यह धारा 144 प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक के लिए लगाई गई है। एक बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में पौने 10 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे तक और इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर बाद 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
परीक्षा संपन्न कराने को गठित हुआ कोषांग
परीक्षा संपन्न कारने के लिए जिला स्तरीय परीक्षा कोषांग घटित किया गया है। यह कोषांग परीक्षा की समाप्ति तक सुबह 7:00 बजे से रात शाम 7:00 बजे तक काम करेगा। डीसी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार परीक्षा कार्य से इनकार करने और परीक्षा संचालन में अनियमित बरतने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!