Home > Crime > Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर हुए राजा हत्याकांड में 9 लोग नामजद, नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी, बच्चे को गोद लेकर राजा ने की थी बचने की कोशिश

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड पर हुए राजा हत्याकांड में 9 लोग नामजद, नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी, बच्चे को गोद लेकर राजा ने की थी बचने की कोशिश

जमशेदपुर: : मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक लेडीज कार्नर में राजा सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राजा सिंह के पिता राम प्रवेश सिंह के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों को नामजद किया है। नामजद लोगों में अंकित बच्चा, प्रवीण सिंह उर्फ छोटू, राहुल बच्चा, अर्जुन, राहुल राय, सुनील ठाकुर, अभिषेक सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ गोलू और आकाश कुमार उर्फ बाबा बच्चा शामिल है। इसके अलावा, कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि इस घटना में 2 फरवरी को बैकुंठ नगर रोड नंबर 4 के रहने वाले राजा सिंह की एक लेडीज़ कार्नर दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताते हैं कि राजा सिंह जान बचाने के लिए इस दुकान में घुस गया था। यहां दुकान की मालकिन अपने बच्चे के साथ सो रही थी। राजा सिंह ने उसके बच्चे को गोद में ले लिया। उसने सोचा कि शायद बच्चे को गोद में देख कर हत्यारे उसे छोड़ दें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राजा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

You may also like
Kadma Crime : वर्चस्व काम करने के लिए रिवाल्वर व चापड़ लेकर कदमा में टहल रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Azadnagar Firing : आजाद नगर में एक युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल
Ramnavmi : रामनवमी की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक संपन्न
Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!