Home > World > Israel Gaza War : जानिए किस जुगाड़ की तकनीक से ईराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने जॉर्डन में अमेरिका के सैनिक अड्डे पर किया था हमला, अमेरिकी ड्रोन के पीछे छिप कर चला था हमलावर ड्रोन तीन सैनिकों की हुई थी मौत

Israel Gaza War : जानिए किस जुगाड़ की तकनीक से ईराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने जॉर्डन में अमेरिका के सैनिक अड्डे पर किया था हमला, अमेरिकी ड्रोन के पीछे छिप कर चला था हमलावर ड्रोन तीन सैनिकों की हुई थी मौत

न्यूज़ बी : इराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने जॉर्डन में अमेरिकी सैनिक अड्डे पर ड्रोन से हमला किया था। इस हमले में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। जबकि, 34 सैनिक घायल हुए थे। अब यह बात सामने आई है कि किस तरह यह ड्रोन हमला कामयाब हुआ। अमेरिकी सैनिक अड्डे पर ड्रोन को मार गिराने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम लगा हुआ है। यह एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिकी सैनिक अड्डे की तरफ आने किसी भी मिसाइल ड्रोन को मार गिराता है। बताते हैं कि अमेरिकी बेस की तरफ परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन, इराकी रेजिस्टेंस फोर्स ने चालाकी दिखाते हुए इस एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा दे दिया। बताते हैं कि इराकी रेजिस्टेंस फोर्स के जवान अमेरिकी सैनिक अड्डे पर बारीकी से निगाह बनाए हुए थे। अमेरिकी सैनिक अड्डे से सीरिया की तरफ एक ड्रोन छोड़ा गया था। ये अमेरिका का जासूसी ड्रोन था। यह ड्रोन सीरिया से तस्वीर और अन्य जानकारी जुटाने के बाद अमेरिका के सैनिक अड्डे पर वापस आ रहा था। तभी रेजिस्टेंस फोर्स ने अपना हमलावर ड्रोन अमेरिकी बेस की तरफ छोड़ दिया। बताते हैं कि ईराकी रेजिस्टेंस फोर्स द्वारा छोड़ा गया ड्रोन अमेरिकी ड्रोन के पीछे-पीछे छिप कर चल रहा था। इस वजह से अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम का रडार धोखा खा गया। रडार ने समझा कि जो ड्रोन रडार पर दिख रहा है वह अमेरिका का ही जासूसी ड्रोन है। इसी के चलते सैनिकों ने ड्रोन को सैनिक अड्डे तक आने दिया और जब ड्रोन में विस्फोट हुआ तब अमेरिकी सैनिकों की आंखें फटी की फटी रह गईं। अमेरिकियों का कहना है यह हमला कन्फ्यूजन के चलते सफल हो पाया था। वरना अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ड्रोन को रोक लेता।

You may also like
Israel Gaza War: हेजबुल्लाह ने अंडरग्राउंड मिसाइल सिस्टम किया लॉन्च, जारी किया वीडियो
Israel Gaza war: कनाडा की सेना को ईरान ने घोषित किया आतंकवादी संगठन
India: ईरानी राष्ट्रपति व विदेश मंत्री की शहादत पर भारत में एक दिन का शोक घोषित, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
Israel Gaza war: यमन की हौसी अंसार उल्लाह सेना ने हिंद महासागर और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इसराइल जाने वाले जहाज़ पर भी लगाई पाबंदी, करेंगे हमले

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!