जमशेदपुर : बर्मामाइंस में दुर्घटना हुई है। एक ट्रेलर ओवरलोड के चलते थाने के सामने दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रेलर की बॉडी बीच से टूट गई है। बताते हैं कि ट्रेलर पर ओवरलोड था। इसके चलते यह दुर्घटना हुई है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जान की क्षति नहीं हुई है। दुर्घटना होने के बाद फौरन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेलर को सड़क से हटाने का इंतजाम किया जा रहा है।
accident avoided., body broke due to overload in front of police station, Jamshedpur : बर्मा माइंस में दुर्घटना का शिकार हुआ ट्रेलर, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur accident News, Jharkhand News, Newsbee news, Trailer met with accident in Burma Mines, थाने के सामने ओवरलोड के चलते टूट गई बॉडी, बचा हादसा