जमशेदपुर : मानगो में हिंद आईटीआई में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हिंद आईटीआई में झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार थे। यहां हिंद आईटीआई के निदेशक मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन, मुख्य अतिथि आजाद नगर थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार और विजय ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुख्तार आलम खान के अलावा संत कुटिया गुरुद्वारा के गुरु चरण सिंह, समाज सेवक मंजर अमीन, अफजल आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर आईटीआई के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। तिरंगे के साथ रैली निकाली गई। देश हित में नारे लगाए गए। हिंद आईटीआई के निदेशक डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई देते हुए देशवासियों और छात्रों को देश देश से प्रेम करने की हिदायत दी।