जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 14 में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के आवासीय कार्यालय में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में मानगो के काफी लोग शामिल हुए। इनमें महिलाएं भी थीं। मौलाना अंसार खान ने बताया कि इस मौके पर एक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। मौलाना अंसार खान ने लोगों को बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी साल 1897 ई को ओडिशा के कटक में हुआ था। सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। उन्होंने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। देश की आजादी में उनकी अहम भूमिका है। कांग्रेस की महिला विंग की जिला महासचिव रश्मि निगार और समाजसेवी राजाराम पंडित ने भी लोगों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में जानकारी दी। लोगों के बीच लड्डू भी बांटे गए। इस मौके पर जियाउल कमर , जुबेर मलिक, मोहम्मद जाहिद, नूर आलम, अली इमाम, नवाबुल्लाह, हमीदुल्लाह, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आरजू, मोहम्मद रफी, आनंद एक्का, रोशन तिरुपुर, मोहम्मद गिलानी, अली इमाम, मोहम्मद आरिफ, सुनीता एक्का, मोहम्मद फैज, मोहम्मद जमीर, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अयान खान आदि शामिल हुए।
., Jamshedpur : जवाहर नगर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के आवासीय कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Netaji Subhash Chandra Bose's birth anniversary celebrated at the residential office of Congress District Vice President Maulana Ansar Khan in Jawahar Nagar, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार