जमशेदपुर : जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीडीसी मनीष कुमार और एसएसपी कौशल किशोर की अध्यक्षता में बिष्टुपुर के माइकल जान ऑडिटोरियम में चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ। इसमें सभी से कहा गया है कि वह संवेदनशील, अति संवेदनशील, क्रिटिकल और नॉन क्रिटिकल बूथ चिन्हित करें। सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। देखें कि मतदान केंद्रों तक जाने का रास्ता है या नहीं। मतदान केंद्र पर भवन की स्थिति, फर्नीचर, पेयजल, बिजली, शौचालय, छाया, रैंप आदि की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। मतदान केंद्रों पर मोबाइल कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने को भी कहा गया है।
: