जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 17 के रहने वाले रिंकू आलम की पत्नी फरजाना परवीन के पेट में बच्चे की मौत हो गई है। फरजाना परवीन को प्रसव पीड़ा उठने के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताते हैं कि फरजाना परवीन को बेड नहीं दिया गया। वह जमीन पर ही पड़ी रही। कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। बाद में पता चला कि उसके पेट में बच्चा मर गया है। फिर भी डॉक्टर उसका ठीक से इलाज नहीं कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विमल बैठा मंगलवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे और एमजीएम अधीक्षक से मामले की शिकायत की। मामले की जांच कर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और महिला फरजाना परवीन को डिस्चार्ज कर दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की मांग की है।
Child dies in MGM Hospital due to negligence of doctors in the womb of a woman resident of Azad Nagar, complaint to the Superintendent, Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में आजाद नगर की रहने वाली महिला के गर्भ में डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, अधीक्षक से शिकायत, एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल समाचार, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार