जमशेदपुर : हिंद आईटीआई के निदेशक व नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन सम्मानित हुए हैं। उन्हें सोमवार को एक कदम संस्था ने उनकी समाज सेवा को लेकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिंद आईटीआई के निदेशक ने कहा कि जिंदगी में असली सफलता तभी हासिल होती है जब जब हम दूसरों को सफल होने में मदद करते हैं। संस्था की अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि बिना भेदभाव के गरीबों को सम्मानजनक तरीके से उनकी मदद करनी चाहिए। हिंद आईटीआई के निदेशक ने गरीबों को रोजगार दिलाने में मदद की। गरीबों में भोजन और कंबल वितरण किया है। रक्तदान आयोजित किया है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष रेनू शर्मा, सचिव निशा परवीन, सुल्ताना बेगम, राबिया खातून, करीना बेगम आदि मौजूद रहीं।