जमशेदपुर : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार में उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना। नाली निर्माण को लेकर लोगों में विवाद, ठेकेदार द्वारा भुगतान न देने का विवाद और मजदूरी नहीं मिलने संबंधित मामले जनता दरबार में आए। फरियादियों की शिकायतें डीसी ने ध्यान से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि फौरन सभी शिकायतों का निस्तारण कर उन्हें सूचित किया जाए। इस मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलको आदि मौजूद रहीं।