न्यूज़ बी: यमन की हौसी आदिवासी सेना ने अमेरिकियों को बहुत बड़ी चेतावनी जारी की है। हौसी सेना के अधिकारियों ने अमेरिकियों से कहा है कि वह उन अमेरिकी हत्यारोपियों को यमन को सौंप दें। जिन्होंने हौसी सेना के 10 सैनिकों की हत्या की है। यमन के सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने इन 10 हत्यारोपियों को यमन को नहीं सौंपा तो अमेरिका को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका के सैनिक बेड़े ने यमन की तीन बोट पर हमला किया था। इस हमले में यमन की सेना के 10 फौजियों की मौत हो गई थी।