जमशेदपुर : पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली कोमल कुमारी को उसके काशीडीह बागान एरिया स्थित ससुराल से दहेज के चलते मारपीट कर भगा दिया गया था। कोमल कुमारी ने इस मामले में साकची थाने में अपने पति गौरव चौधरी, सास सुनीता चौधरी, ससुर विनोद चौधरी और ननंद शिखा चौधरी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी किया था। यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। कोमल कुमारी की शादी के वक्त उसकी मां ने उसे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी दी थी। इसे ससुराल वालों ने छीन लिया है। यह स्कूटी कोमल कुमारी के नाम पर है। वह स्कूटी मांगने कई बार ससुराल गई। लेकिन ससुराल वालों ने भगा दिया। कोमल कुमारी का कहना है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इसलिए, उसे कोचिंग करने जाना पड़ता है। स्कूटी नहीं होने से कोचिंग करने जाने में दिक्कत होती है। 3 दिसंबर को कोमल कुमारी ने साकची थाने में आवेदन देकर मामले की शिकायत की और स्कूटी दिलाने की प्रार्थना की। लेकिन अब तक उसकी स्कूटी नहीं मिल पाई है। इसके बाद कोमल कुमारी ने शनिवार को मामले की शिकायत एसएसपी किशोर कौशल से की है।