जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझाड़ के रहने वाले नरेश यादव का 27 दिसंबर को मोबाइल चोरी हो गया था। इस मामले में उन्होंने टेल्को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि चार चोरों ने मिलकर यह मोबाइल चोरी किया था। इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों खड़ंगाझाड़ के कार्तिक नगर के रहने वाले निखिल तिवारी, रिंग रोड के रहने वाले साकिब खान उर्फ आरजू खलनायक, टेल्को के शर्मा प्लाट के रहने वाले मसीउर रहमान खान और गोविंदपुर के घोड़ाबांदा के रहने वाले संजय गोराई को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनकी निशान देही पर चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है।
धोखाधड़ी कर ट्रक गायब करने के मामले में पुलिस ने एक को भेजा जेल
धोखाधड़ी कर आरोपी टेल्को थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर के रहने वाले विवेक कुमार, राजू नाथ व चिन्मय साहू ने ट्रक गायब कर दिया था। इस मामले में लक्ष्मी नगर के रहने वाले वीरेंद्र प्रसाद सिंह के आवेदन पर इन तीनों के खिलाफ टेल्को थाने में 13 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को टेल्को थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी विवेक कुमार सिंह को लक्ष्मी नगर में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया।